प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के कई फायदे,कैसे करे अप्लाई ?
mudra yojana : प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY )का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलॅपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी
(Micro Units Devolopment Refinance Agency ) है।
कोरोना वायरस की वजह से आये संकट में लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन पुरे भारत देश में लगाया गया था इसके चलते काफी लोगो पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है।
लेकिन यदि आप चाहे तो इस स्तिथि से उबरने के लिए खुद का व्यवसाय डाल सकते है। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए धन की आवश्यकता होती है बिना धन के हम कोई भी छोटा मोटा व्यवसाय करना चाहे तो भी नहीं कर पाते।
(mudra yojana )का उदय
भारत सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 8 अप्रेल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
(PMMY )का प्रारंभ किया गया था। इस योजना के तहत लोगो को उनके छोटे छोटे व्यवसायों के लिए
एक सिमित मात्रा में(पैसा )लोन दिया जाता है।
तीन प्रकार के लोन
भारत सरकार द्वारा यह लोन तीन अलग अलग श्रेणियों में रखा है।
1) शिशु लोन :- शिशु लोन में आपको 50000 (पचास हज़ार ) तक की राशि का कर्ज मिल सकता है।
2) किशोर लोन :- किशोर लोन के तहत आप 50000 से 500000 (पचास हज़ार से पांच लाख ) तक की राशी के कर्ज के लिए आवेदन कर सकते है।
3) तरुण लोन :- तरुण लोन के तहत आवेदन करने पर 500000 से 1000000
(पांच लाख से दस लाख ) तक का कर्ज आपको मिल सकता है।
मुद्रा योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत लोगो को स्वरोजगार निर्मिति के लिए लगने वाले पैसो को लोन के जरिये आसानी से लोगो तक पहुंचाना और नए-नए लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर अधिक रोजगारो का निर्माण करना है। मुद्रा योजना से पहले छोटे उद्योगियो को बैंक से लोन लेने में कई तरह के प्रोसेस करने होते थे।
बैंक से लोन लेने के लिए गारंटी भी अलग से देनी होती थी,लोन पे लगने वाला इंट्रेस्ट भी भारी भरकम भरना पड़ता था। जिसकी वजह से अधिकतर लोग खुद का कारोबार शुरू करना तो चाहते थे लेकिन इन सारी प्रोसेस की वजह से वो बैंको से लोन लेने से कतराते थे।
(mudra yojana) आवेदन कैसे करे
खुद का कारोबार शुरू करने के लिए भारत देश के किसी भी बैंक में आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आधारकार्ड , पैन कार्ड,खुद के मकान के मालिकाना हक़ के पेपर्स या किरायेदार हो तो उससे जुड़े दस्तावेज, इत्यादि आपको बैंक मे देने होते है। आपके उद्योग की प्रकृति के अनुरूप आपके व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बैंक में जमा करानी पड़ सकती है।
(mudra yojana) विशेषताएं
1) इस योजना के तहत आप को किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फी नहीं भरनी होती
2 ) यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी की जरुरत नहीं।
३) मुद्रा लोन योजना में लोन चुकाने की अवधि को आप 5 साल तक बड़ा सकते है।
4 ) मुद्रा योजना के तहत आप अपने पहले से स्थापित कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए 10 लाख तक का लोन भी प्राप्त कर सकते है।
5 ) कोई भी व्यक्ति जो खुद का कारोबार करना चाहता हो वो मुद्रा लोन के तहत लोन प्राप्त कर सकता है।
6 ) यह लोन लेने पर एक मुद्रा कार्ड मिलता है जिसकी मदत से आपके व्यवसाय में
लगने वाली जरुरत के मुताबिक आप खर्चा कर सकते है।
(mudra yojana) ब्याज दरें
मुद्रा लोन पर कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। यह लोन लेने वाले व्यक्ति के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर अलग अलग बैंको द्वारा अलग अलग ब्याज दरें निर्धारित की जाती है।
महिलाओ के लिए विशेष सुविधा है
महिलाओ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही
है उनमे से एक मुद्रा लोन योजना प्रमुख रूप से है मुद्रा लोन योजना की खासियत यह है की यदि
4 व्यक्तियों को व्यवसाय के लिए यह लोन दिया जाये तो उन 4 व्यक्तियों में से 3 महिलाएं होगी।
इस तरह केंद्र सरकार द्वारा महिलाओ को उद्यमी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
2019 -2020 के कुछ आंकड़े निचे दर्शाये गए है।
Financial Year : 2019-2020
No. Of PMMY Loans Sanctioned : 62237981
Amount Sanctioned : 337465.13 CRORE
Amount Disbursed : 329684.63 CRORE
इस लोन से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर visit कर सकते है।
small business, low investment कम पूंजी में किया जाने वाला व्यापार पापड़