MOVIE : लॉक डाउन में भी रिलीज़ होगी बड़े सितारों वाली यह 7 बड़ी फिल्मे
MOVIE और OTT PLATFORM : कोरोना और लॉक डाउन की वजह से पुरे देश के सिनेमा हाल बंद है जिसकी वजह कई बड़ी बड़ी फिल्मे रिलीज़ नहीं हो पाई। काफी बड़े बड़े कलाकारों की फिल्मे लॉक डाउन के कारण थियेटर नहीं मिलने की वजह से अभी भी अधर में ही लटकी है।
सिनेमा हाल पर पांबदियो के चलते और लॉक डाउन की वजह से पुरे देश में लोगो के एक तरह से
घरो में ही कैद हो जाने की वजह से इंडिया में netflix, amzon prime, hotstar,alt balaji,zee
5,voot,sony liv,जैसे ऑनलाइन (OTT PLATFORM) की तूती बोल रही है और लोग भी घर में रहने
की बोरियत से बचने के लिए धड्ड्ले से इनका सब्सक्रिप्शन ले रहे है।
इन्ही सब बातो को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने डिज़नी प्लस हॉटस्टार के साथ मिलकर आनेवाले
दिनों में 7 बड़ी फिल्मे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज़ करने की योजना बनाई है।
आइये डालते है एक नजर कोन कोन सी फिल्मे हमे आने वाले दिनों में
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
1) MOVIE :लक्ष्मी बम (LAXMMI BOMB)
साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना की रीमेक है लक्ष्मी बम, यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसके निर्देशक साउथ के राघवा लारेंस है जिन्होंने लक्ष्मी बम के ओरिजिनल संस्करण कंचना फिल्म को भी निर्देशित किया है।
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हमे अक्षय कुमार, किआरा अडवाणी, शरद केलकर और तुषार कपूर
नजर आएंगे,इस फिल्म की पटकथा राघवा लॉरेंस और फरहाद सामजी ने लिखी है।
इस फिल्म के निर्माता है केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स,फॉक्स स्टार स्टुडिओज़,शबीना खान और तुषार कपूर
2) MOVIE :भुज (BHUJ )
यह फिल्म 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित एक्शन फिल्म है इसके लेखक निर्देशक अभिषेक दुधैया है जिनकी सोलो निर्देशक के तौर पर यह पहली फिल्म होगी इससे पहले
उन्होंने सेकंड यूनिट डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पे सिम्बा, शिवाय, सन ऑफ़ सरदार जैसी फिल्मे की है।
इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा
जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। साथ ही एम्मी विर्क,वैभव चौधरी,पवन शंकर,प्रनिथा,वंश गोस्वामी,अनिरुद्ध सींग,जय पटेल,राहुल चौधरी और मुनाज़िर खान भी सहायक कलाकारों के रूप में दिखाई देंगे।
इस फिल्म को भूषण कुमार, गिन्नी खनूजा,किशन कुमार,कुमार मंगत पाठक,वजीर सींग, और अभिषेक दुधैया ने मिलकर प्रोडूस किया है।
3) MOVIE : सड़क 2 (SADAK 2)
1991 में महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर सुपरहिट फिल्म सड़क की सीकवल सड़क 2 से महेश भट्ट 20 साल बाद फिर से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे है।
इस फिल्म के सीकवल में इस बार संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आलिया भट्ट और आदित्य राय कपूर भी नजर आनेवाले है। इस फिल्म के राइटर महेश भट्ट ही है।
विशेष फिल्म्स के बैनर तले और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है
इस फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट है जो महेश भट्ट के भाई और 1991 में आई सड़क फिल्म के भी प्रोडूसर रह चुके है।
4 ) MOVIE : द बिग बुल (THE BIG BULL)
1990 से 2000 के बिच वित्तीय बाज़ार से संबंधित वास्तविक घटनाओ को उजागर करती और उस समय के फाइनेंसियल मार्किट के सबसे चर्चित चेहरे हर्षद मेहता की जीवनी और उनके द्वाराकिये गए वित्तीय अपराधों पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक है कूकी गुलाटी जिन्होंने इससे पहले विवेक ओबेराय अभिनीत फिल्म प्रिंस का भी डायरेक्शन किया है
अभिषेक बच्चन,इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता और रामकपूर अभिनीत यह फिल्म भी जल्दी
ही हमे देखने मिलेगी। काफी अरसे बाद अभिषेक बच्चन इस फिल्म के द्वारा हमे फिर से नज़र आने वाले है।
इस फिल्म का लेखन अर्जुन धवन,कूकी गुलाटी ने किया है जबकि फिल्म के संवाद रितेश शाह ने लिखे है।
अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने मिलकर प्रोडूस किया है।
5) MOVIE : खुदा हाफ़िज़ (KHUDA HAFIZ)
खुदा हाफ़िज़ यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन फारूक कबीर ने किया है इस फिल्म से पहले, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, प्यार इश्क़ और मोहब्बत और अशोका
जैसी फिल्मो में अस्सिटेंट डायरेक्टर रह चुके फारूक कबीर ने निर्देशक के तौर पर शरमन जोशी,नसीरुद्दीन शाह और अंजना सुखानी को लेकर अल्लाह के बन्दे नामक फिल्म भी बनाई है।
खुदा हाफ़िज़ में मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल,अन्नू कपूर और शिवालीका ओबेराय
नजर आने वाले है इस फिल्म का लेखन ज़हिरअब्बास कुरैशी द्वारा किया गया है।
पनोरमा स्टुडिओज़ के बैनर के तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक है।
6) MOVIE : लूटकेस (LOOTCASE)
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है इस फिल्म की मुख्य भूमिका में कुणाल खेमू और रसिका दुग्गल नजर आएंगे साथ ही सहायक कलाकार के रूप में रणवीर शौरी और विजय राज भी दिखाई देने वाले है।
निर्देशक राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है।
फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ और सोडा फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ है।
7) MOVIE : दिल बेचारा (DIL BECHARA)
दिल बेचारा यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है यह फिल्म सुशांत सींग राजपूत के जीवन की आखरी और कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता मुकेश छाबरा के निर्देशक के रूप में बनने वाली पहली फिल्म है।
मुकेश छाबरा इससे पहले कई बड़ी फिल्मो में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में हमे नज़र आये है
उन्होंने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर,पी.के,दंगल,भारत,भूतनाथ रिटर्न,बागी 3,सुपर 30, और संजू जैसी कई सुपरहिट फिल्मो की कास्टिंग की है
मुकेश छाबरा, लगभग हर छोटे अभिनेता से लेकर बड़े फिल्म अभिनेताओं और प्रोडक्शन हाउस की फिल्मो में कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके है।
दिल बेचारा में मुख्य भूमिका में सुशांत सींग राजपूत, सैफ अली खान और संजना संघी दिखाई देंगे।
सहायक अभिनेताओं में जावेद जाफरी और मिलिंद गुणाजी भी नजर आनेवाले है।
इस फिल्म की पटकथा शशांक खेतान और सुप्रोतिम सेनगुप्ता ने लिखी है
फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ के बैनर में बननेवाली इस फिल्म के निर्माता भी फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ ही है।
ब्यूटी सलून,लागत, कोर्सेस, आमदनी, पूरी जानकारी-beauty saloon, lagat, courses, aamdani, puri jankari