beauty care tips bridal makeup kit list
How to do Best Indian Bridal Makeup- 7आसान टिप्स दुल्हन मेकअप के लिए
Step By Step
Bridal makeup भारतीय संस्कृति में बहोत मायने रखता है। भारत देश की प्राचीन सभ्यता यह विविधता से भरी हुई है, इन्ही में से एक विविध और महत्वपूर्ण परंपरा रही है शादी के दिन दुल्हन के सजने संवरने की और साथ ही दुल्हन के मेकअप की, यह Bollywood के historical movies में भी दिखाने की कोशिश की गई है। आधुनिकता के साथ समयानुरूप इनमे धीरे धीरे बदलाव आते गया और वर्तमान काल में यह सिर्फ एक परंपरा ना होकर हर दुल्हन की जरुरत हो गई है।
और आजकल तो इसका ट्रेंड इतना बड़ गया है की हर दुल्हन अच्छे से अच्छा
bridal makeup artist hire करना चाहती है लेकिन उनकी महँगी फीस की वजह से
bridal makeup आर्टिस्ट हायर करना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता। और खुद की
शादी में खूबसूरत दिखना हर दुल्हन की चाहत होती है। ताकि उसके शादी समारोह में वो
सबसे अलग और खूबसूरत नजर आये। आइये जानते है दुल्हन मेकअप के कुछ आसान तरीके….
नोट : अपने स्किन टोन के अनुरूप फाउंडेशन और कंसीलर का का सही चुनाव किया जाये।
1) Bridal makeup -बेसिक ऑफ़ मेकअप बेस
सबसे पहले मॉइशराइज़र से अपने चहरे को अच्छे से मॉइशराइज़ कर ले जिससे त्वचा स्मूथ और सॉफ्ट हो जाएगी
market में कई प्रकार के प्राइमर मिलते है उनमे से आपके बजट के अनुरूप बेस्ट प्राइमर का चुनाव आप कर सकते है।
प्राइमर को चहरे पे अच्छे से लगा ले इससे चेहरे के open porse ब्लॉक हो जायेगे और चेहरे से extra oil निकलना बंद हो जायेगा जिसकी वजह से आपकी स्किन में smoothness आ जायेगी और आपका मेकअप लम्बे समय तक आपके चहरे पर बना रहेगा।
bridal makeup करते समय यह ध्यान में रखना जरुरी है की आपका लुक नेचुरल लगना चाहिये।
चेहरे गर्दन और हाथो का रंग में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए नहीं तो और गर्दन और हाथ की
तुलना में चेहरा अधिक गोरा दिखने लगेगा।
2) फाउंडेशन और कंसीलर कैसे अप्लाई करे
ऑरेंज कंसीलर लेकर अपनी आँखों के चारो और लगा ले यह आपकी आँखों के डार्क सर्किल छिपा देता है । और कंसीलर को चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड करके लगाने से यह चेहरे पर पिम्पल्स से पड़े हुए काले धब्बे और छाइयाँ काफी हद तक छिपाने में मदत करता है।
अपनी स्किन टोन के अनुरूप फाउंडेशन लेकर उसे चेहरे,कान, गर्दन और पीठ पर अच्छी तरह लगा ले.
फाउंडेशन को फिक्स करने के लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर या लूस पाउडर का इस्तमाल कर सकते है।
3) Bridal makeup-चेहरे को शेप कैसे दे
चेहरे को सुन्दर,आकर्षित और शेप देने के लिए कंटूरिंग करेंगे। चीकबोन्स पर हलके शेड की लेयर , नाक को शार्प दिखाने के लिए,जॉ लाइन बनाने के लिए और डबल चीन छुपाने के लिए इससे चेहरे के फीचर्स साफ नजर आते है।
4) Bridal-आँखों का मेकअप
आँखों का मेकअप करने से पहले एक बात का ध्यान अवश्य रखे। दुल्हन के परिधान के
अनुरूप ही ऑय शैडो कलर का सही चुनाव करे। और आँखों का makeup heavy हो
इस बात का भी ख्याल रखे। यु तो पूरा मेकअप ही खास होता है लेकिन eye makeup पर
खास ध्यान देना जरुरी होता है।
उदा : दुल्हन का लहंगा रेड मरहूम और गोल्डन टाइप का हो तो दुल्हन की आँखों पे डार्क महरूम कलर का बेस बना ले और डार्क शेड देने के लिए ब्लैक कलर का इस्तेमाल भी कर सकते है और आँखों के बिच गोल्डन कलर का इस्तेमाल करे या गोल्डन शिमर का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके बाद हैवी और विंग्स ऑय लाइनर लगाए। आप चाहे तो आँखों को और अधिक खूबसूरत दिखाने के लिए artificial पलकों का भी इस्तेमाल कर सकते है। काजल भी आँखों में भर भर कर लगाए।
5) चेहरे की स्किन ग्लो करे
चेहरा ग्लो करने के लिए पिंक या पिच कलर से ब्लश कर सकते है। ब्लश करने के बाद चेहरे को हाईलाइट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करे। चीक्स पर, नोज पर और फोरहेड पर इसका इस्तेमाल करके आप इन्हे हाईलाइट करा सकते है इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आ जायेगा और चेहरा चमकने लगेगा।
6) होंठो को खूबसूरत बनाये
होंठो को खूबसूरत शेप देने के लिए सबसे पहले होंठों पर आउट लाइनर लगाए फिर होंठो पर डार्क शेड के लिपस्टिक का इस्तेमाल करे इससे आपके होंठ अधिक सुन्दर दिखाई देंगे।
7) Bridal makeup-हेयर स्टाइल
चेहरे के मेकअप के साथ हेयर स्टाइल का मैच होना भी बहोत जरुरी होता है इन दोनों का सही कॉम्बिनेशन आपको नया लुक तो देता ही है साथ ही बहोत खूबसूरत भी बनता है।
इसके लिए चाहे तो आप बालों का बन बनाये या आपके चेहरे पर सूट हो ऐसी हेयर स्टाइल कर ले।
इस तरह इन 7 आसान टिप्स से आप बिना मेकअप आर्टिस्ट के भी आसानी से bridal makeup कर सकते है।
Top 6 TikTok or Musically Photography Lighting Setups and Equipment 2020