इरफान खान /Irfan khan
इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर में काफ़ी फिल्मे की है जिसमे ज्यादातर सफल और यादगार फिल्मे रही है। अंग्रेजी मीडियम (Angrezi medium ) यह उनकी आखरी फ़िल्म थी जो उनके मृत्यु से पहले रिलीज़ हुई थी। national school of drama (NSD) में पढ़ते हुये ही सलाम बॉम्बे फिल्म में एक छोटे से किरदार से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले इरफान खान को पहचान “हासिल” फ़िल्म से मिली। हालांकि उससे पहले उन्होंने कुछ हिंदी सीरियल भी किये थे। जिनमें प्रमुखता से चाणक्य, चंद्रकांता इत्यादि धारवाहिक थे।
इरफ़ान खान को पान सिंग तोमर फिल्म में निभाए उनके किरदार के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय (national) पुरुस्कार मिला वही भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए “पद्मश्री” से भी सम्मानित किया।
7 जनवरी 1967 को इरफान खान का जन्म राजस्थान जयपुर शहर में एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। उन्हें अभिनय के साथ साथ क्रिकेट में भी अधिक रुचि थी। 2018 में उन्हें पता चला की उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हो गई जिसका उन्होंने ब्रिटेन में जाकर इलाज भी करवाया था। लेकिन इसी बीमारी के इंफेक्शन के चलते 53 वर्ष की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के अँधेरी वेस्ट में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया।। अपने पीछे वो अपनी पत्नी सुतापा सिकंदर और 2 बच्चों को छोड़ गए। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए वो हमेशा याद रखें जायेगे।|